रायबरेली-बारात में युवक को पीटने में कोर्ट के आदेश पर चार पर प्राथमिकी,,,

रायबरेली-बारात में युवक को पीटने में कोर्ट के आदेश पर चार पर प्राथमिकी,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली । तीन माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में आई एक बारात में युवक के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई। मामले में गंभीर रूप से घायल का इलाज जौनपुर में होता रहा ।पुलिस ने मामले की प्राथमिकी नहीं दर्ज की, तो घायल की पत्नी ने न्यायालय की शरण ली। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की है।
      घटना इसी साल जून माह की पहली तारीख की है । सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव खलियारा  निवासी  रंजीत ऊंचाहार के कोतवाली क्षेत्र पट्टी रहस कैथवल में एक बारात में शामिल होने के लिए आया था ।जहां पर चार पहिया वाहन निकालने को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ। इसके बाद में उसे बहुत बुरी तरह पीटा गया और उसे जाति सूचक गालियां भी दी गई। इस मामले में तत्काल पीड़ित ने ऊंचाहार कोतवाली को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ।मामले की जानकारी उसकी पत्नी को हुई तो वह अपने पति को लेकर जौनपुर जनपद के एक निजी अस्पताल में पहुंची ,जहां उसे लंबे समय तक गंभीर चिकित्सा कक्ष में रखा गया। उसके बाद  पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई ,लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई न होता देख  मजबूर होकर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने इस प्रकरण में ऊंचाहार कोतवाल को मामले में प्राथमिक की दर्ज करने की और विवेचना करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है ।कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक की दर्ज की गई है ।इसकी विवेचना की जा रही है ,जो भी तथ्य सामने आएंगे ,उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।