राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा से पहले गौरा में हुआ बच्चों का आकलन

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा से पहले गौरा में हुआ बच्चों का आकलन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

दीन शाह गौरा की बीआरसी पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा छात्रवृत्ति से पूर्व आकलन परीक्षा हुई संपन्न 

रायबरेली-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के पूर्व बच्चों की एक आकलन परीक्षा दीन शाह गौरा ब्लाक के बीआरसी परिसर में गुरुवार को संपन्न हुई। इस आकलन परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कुल 71 छात्र सम्मिलित हुए। बच्चों की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित होनी है, उससे पहले बच्चों का आकलन किया गया। बच्चों की आकलन परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन और एआरपी के दिशा निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुई। 


एआरपी नीतीश मौर्य और पूंनेन्द्र नाथ त्रिवेदी के नेतृत्व में एक मॉक टेस्ट टाइप यह परीक्षा संपन्न हुई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र-छात्रा को प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति हुई। 

बता दें, इस परीक्षा में वे ही छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं। वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024–25 में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जनपद के निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा।

आकलन परीक्षा के दौरान जूनियर संघ के महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश यादव, रश्मि त्रिपाठी,  उदयराज, सुरेश यादव, संतोष आनंद, श्रीकांत, मंजुल कृष्ण, सर्वेश, रविंद्र शिक्षक उपस्थित रहे।