रायबरेली-ऊंचाहार बाईपास पर डाक पार्सल गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर

रायबरेली-ऊंचाहार बाईपास पर डाक पार्सल गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर
रायबरेली-ऊंचाहार बाईपास पर डाक पार्सल गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- बाईपास पर शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। डाक पार्सल की गाड़ी और ट्रैक्टर आपस में भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि डाक पार्सल वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रैक्टर मौके पर ही पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।


*हादसे के बाद की स्थिति*
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला। फिलहाल दोनों वाहन चालकों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है, हालांकि ट्रैक्टर चालक के हल्की चोटें आने की आशंका जताई जा रही है।

*प्रशासन की कार्रवाई*
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार या ओवरटेकिंग हादसे की वजह हो सकती है।