रायबरेली-दिव्यांग बच्चों का दें विशेष ध्यान , उनमें अदभुद क्षमता,,,

रायबरेली-दिव्यांग बच्चों का दें विशेष ध्यान , उनमें अदभुद क्षमता,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - प्रायः देखा गया है कि दिव्यांग बच्चों में अधिक क्षमता होती है , वो पढ़ने में मेधावी होते है , इसलिए सभी शिक्षक उनका विशेष ध्यान दें , उनमें अधिक संभावनाएं है । यह बात शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने साथी शिक्षकों से कही ।
      उन्होंने कहा कि मेरे शिक्षक कैरियर में मैंने यह अनुभव किया है कि यदि किसी बच्चे के शरीर में कही दुर्बलता है तो उसकी बुद्धि तीव्र होती है , उन्हें शिक्षा का जो काम दिया जाता है , उसे वह बहुत बेहतर ढंग से करते है ।  उनमें आगे बढ़ने की अधिक संभावना होती है , इसलिए उन्हें विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । ऐसे बच्चों को अधिक बेहतर आसानी से बनाया जा सकता है ।  शासन के मंशानुरूप समेकित शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को बीआरसी ऊंचाहार में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।  जहां पर दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया गया जनपद से आए चिकित्सा टीम द्वारा जांच की गई उनको दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर में ऑर्थो सर्जन डॉक्टर नेत्र सर्जन डॉक्टर एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और ऑडियोलॉजिस्ट के द्वारा परीक्षण किया गया ।शिविर में कुल 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।कैंप में स्पेशल एजुकेटर विजय कुमार पांडे ,संजय गुप्ता, प्रवेश भारती, रविंद्र सिंह , रामनरेश डायरेक्टर उपस्थित रहे। यह कैंप खंड शिक्षा अधिकारी  रिचा सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।