रायबरेली - बीजेपी कार्य समिति के सदस्य ने बूथों पर जाकर एसआईआर का किया निरीक्षण

रायबरेली - बीजेपी कार्य समिति के सदस्य ने बूथों पर जाकर एसआईआर का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

बछरावांँ, रायबरेली- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सागर ने बछरावांँ नगर के कई बूथों पर जाकर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। साथ में 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाताओं से मिलकर फॉर्म 6 भरवाकर युवा मतदाताओं का उत्साह वर्धन किया तथा मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा किसी दूसरी विधानसभा से शिफ्ट होकर आए मतदाताओं के लिए फॉर्म 6 भरना है। वही जब वह बूथ संख्या 66 पर पहुंचकर अपनी ही विधानसभा में एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होकर आए मतदाताओं के पता संशोधन के लिए फॉर्म 8A भरना चाहा तो बूथ लेवल आफिसर के पास फार्म 8 A न उपलब्ध होने पर उन्होंने नाराजगी जताई एवं उच्च अधिकारियों से बात की। इस मौके पर नगर पंचायत बछरावांँ के सभासद कुंवर वीरभान सिंह, रमाकांत गुप्ता भी मौजूद रहे।