अब बिना चर्चा नहीं पास होगा विधेयक, विधानसभा में कार्य संचालन की नई नियमावली हो रही तैयार

अब बिना चर्चा नहीं पास होगा विधेयक, विधानसभा में कार्य संचालन की नई नियमावली हो रही तैयार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

विधानसभा में चर्चा को लेकर इस सयम नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अभी तक विधानसभा कई ऐसे विधेयक होते थे जो बिना चर्चा के पारित हो जाते थे पर अब ऐसा नहीं होगा। विधानसभा के कार्य संचालन की नियमावली तैयार हो रही है। नए नियमों के लागू होने से हर विधेयक पर चर्चा अनिवार्य हो जाएगी। नयी नियमावली में विधायको के प्रश्न पूछने की व्यवस्था में भी बदलाव होगा।

विधानसभा में कार्य संचालन की प्रक्रिय के लिए नई नियमावली तैयार हो रही है। अभी तक विधानसभा के कार्य संचालन की प्रक्रिया 1958 की नियमावली के तहत संचालित होती थी। अब 10 सदस्यीय समिति नई नियमावली तैयार कर रही है। नई नियमावली के तहत विधानसभा में बिना चर्चा विधेयक नहीं पास होगा। नए नियमों के लागू होने से हर विधेयक पर चर्चा अनिवार्य होगी।

दस सदस्यीय समिति द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन की नई नियमावली तैयार हो रही है। सरकार का मानना है कि जब समुचित चर्चा के बाद विधेयक जब कानून की शक्ल लेगा तो वह अधिक परिपक्व और व्यावहारिक होगा। वहीं नयी नियमावली से विधायको को प्रश्न पूछने के लिए भी 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।