रायबरेली-तापमान तो गिरा किंतु उमस ने किया बेहाल , गर्मी से बिलबिला उठे लोग

रायबरेली-तापमान तो गिरा किंतु उमस ने किया बेहाल , गर्मी से बिलबिला उठे लोग

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली -दो दिन पहले क्षेत्र में हुई शानदार बरसात के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है । बरसात के बाद तापमान तो गिरा है , किंतु उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है ।
     सोमवार सुबह से उमस भरी गर्मी के कारण नगर से लेकर गांव तक लोग बिलबिला उठे । दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री  रिकार्ड किया गया , जबकि पिछले सप्ताह यह तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया है । तापमान गिरने के बावजूद भारी गर्मी से लोग बेहाल हैं । तेज चटक धूप के सात हवाओं का स्थिर होना उमस को बढ़ा रहा है । हालात यह है कि पंखे की हवा की काम नहीं कर रही है । मौसम में नमी होने के कारण शरीर पर पड़ने वाली धूप जलन पैदा करती है । इस उमस के कारण दिन भर लोग घरों में दुबके रहे । सोमवार दोपहर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । ग्रामीण क्षेत्र में किसान अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस बीच बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है । रविवार शाम को क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र से किरवहार को आने वाली एचटी लाइन का इंसुलेटर और विद्युत तार रामसांडा गांव के पास टूट गया । जिसके कारण शाम सात बजे बाधित हुई विद्युत लाइन रात दस बजे बहाल हुई है । इस दौरान दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे रहे और गर्मी के कारण बिजली के अभाव ने लोग परेशान रहे ।