रायबरेली - पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

रायबरेली - पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिंल करवाया गया। परेड में पुलिस लाइन का बल विभिन्न कार्यालयों में व थानों में नियुक्त पुलिसकर्मी एवं रिक्रूट आरक्षी शामिल रहे। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर, बैरिक, क्वार्टर गार्ड, पीआरबी वाहन, गार्द रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त रजिस्टर्ड /अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा अदर्ली रूम कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।