रायबरेली-साले व बहनोई के बीच कहासुनी के बाद मारपीट में दोंनो पक्ष सें चार घायल,एक रेफर

रायबरेली-साले व बहनोई के बीच कहासुनी के बाद मारपीट में दोंनो पक्ष सें चार घायल,एक रेफर

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-बहन के साथ बहनोई द्वारा मारपीट किये जाने का विरोध करने पर साले व बहनोई पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ,जिसमें दोंनो पक्षों से कुल चार लोग घायल हो गये,सभी घायलों को परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोंनो पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमोली गाँव निवासी कुलदीप कुमार ने अपनी बहन आरती की शादी कुछ समय पूर्व लक्ष्मीगंज निवासी राकेश कुमार के साथ की थी लेकिन वर्तमान में दोंनो लोग सेमरी रनापुर गांव के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे मकान बनाकर रहते है, बताते हैं कि दोनों पक्षों में काफी समय से मनमुटाव चल रहा है, सोमवार की सुबह राकेश कुमार अपनी पत्नी आरती के साथ घरेलू विवाद में मारपीट कर रहा था, उसके भाई कुलदीप ने बहन को मार खाते देखा तो उसने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद दोंनो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई,जिसमें एक पक्ष से राकेश कुमार 32 वर्ष उसका भाई रवि 27 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से कुलदीप कुमार 23 वर्ष व उसका भाई संदीप कुमार 34 वर्ष घायल हो गये, परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल चार लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोंनो पक्षों की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।