Raibareli-संदिग्ध हालत में घर के सामने मिला युवक का शव,मचा कोहराम

Raibareli-संदिग्ध हालत में घर के सामने मिला युवक का शव,मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


रायबरेली-शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे अमेठिया मजरे सीवन में एक नवयुवक का शव उसी के घर के सामने संदिग्ध हालत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई इसे छत से गिरकर मौत होने की बात कह रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है। गौरतलब हो कि पूरे अमेठिया मजरे सीवन के रहने वाले सचिन सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र परमजीत सिंह जिनकी हैदरगढ़, जनपद- बाराबंकी में कपड़े की दुकान हैं। सचिन की मां मधुबाला सिंह गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। बताते हैं कि सचिन रात में छत पर बने कमरे में लेटा था। मंगलवार की सुबह सचिन का शव उसी के घर के ठीक सामने औंधे मुंह पड़ा मिला। जिसे देखकर ग्रामीणों ने सचिन को उठाने की कोशिश कि किन्तु वह नही उठा और न ही उसके शरीर में कोई हरकत हुई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों ने परिजनों को दी, परिजनों ने पलट कर देखा था तो सचिन के मुंह से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी, जिसे मृत अवस्था में देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।


इन्सेट.....

10 माह पूर्व हुई थी सचिन की शादी


बताते हैं कि 10 माह पूर्व सचिन की शादी रुचि सिंह से हुई थी। जिस समय सचिव की मौत हुई रुचि सिंह अपने मैके में थी


युवक की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल


सचिन की मौत से मां मधुबाला सिंह, पिता परमजीत सिंह, छोटे भाई मिथुन का रो-रोकर बुरा हाल है।