Raibareli-हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर कोरिहर में सास बेटा बहू सम्मेलन का किया गया आयोजन

Raibareli-हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर कोरिहर में सास बेटा बहू सम्मेलन का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

रायबरेली- परिवार कल्याण सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुआ टप्पा क्षेत्र के उपकेन्द्र हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर कोरिहर में सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर कर प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच,उनके व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव लाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रतन माला पाण्डेय ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सीएमओ रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर एवं फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे भारतीय जनता पार्टी विधान सभा संयोजक हरचन्दपुर कृष्ण जीवन तिवारी व कार्यक्रम मे आये हुए मंचासीन सभी अतिथिओ का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)  रतन माला पाण्डेय ने माल्यार्पण ,शाल्यार्पण एवं उपहार  भेट कर सम्मानित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर करना। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार और विश्वास में बदलाव लाना है। आज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरिहर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं,  विशिष्ट अतिथि कृष्ण जीवन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार नियोजन के साधन अपनाने से परिवार में खुशहाली लाई जा सकती है। मेरी जनमानस से अपील कि अधिकाधिक लोग परिवार नियोजन के साधन अपनाएं। 
इस मौके पर कमलेश (फैमिलीप्लानिंग),छोटेलाल, हिमाशू, हरिकृष्ण द्विवेदी, आशाबहुए, आगनवाडी, ग्राम प्रधान कोरिहर, एवं सैकडो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति रहे।