Raibareli-क्षेत्र में तेजी से फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार*

Raibareli-क्षेत्र में तेजी से फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

*रात होते ही खनन माफिया हो जाते है सक्रिय*

महराजगंज रायबरेली-क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध कटान पर जिस तरह पूर्व में तैनात रहे कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लगाम कसी थी तो वहीं उनके बाद आये कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने एक बार फिर अवैध कटान व खनन को शुरू करा दिया। हालाकि राजेश कुमार सिंह का भी तबादला कोतवाली से हो चुका है और कोतवाली की कमान श्याम कुमार पाल ने सम्भाल ली है परन्तु हल्का दरोगा व सिपाहियो की सरपरस्ती में आज भी अवैध खनन व अवैध कटान बदस्तूर जारी है। 
बताते चलें कि कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के अवैध कारोबारियों, अवैध कटान, अवैध खनन, एवं गांजा माफियाओं सहित छुटभैया गुण्डों की कमर तोड़ रखी थी। उनके जाने के आये कोतवाल राजेश कुमार सिंह की क्षेत्र में पकड़ ढ़ीली हो गयी और एक बार फिर खनन, कटान आदि का धन्धा फलने फूलने लगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल में ही कोतवाल राजेश  कुमार सिंह को भदोखर थाने की कमान सौंपते हुए महराजगंज की कमान श्याम कुमार पाल को सौंप दी। लेकिन इधर हल्का दरोगा व सिपाहियों की सरपरस्ती में अवैध करोबारियों ने अपना कारोबार बदस्तूर जारी कर रखा है। मालूम हो कि अवैध खनन को लेकर ही पूर्व में तैनात रही महिला कोतवाल रेखा सिंह को लाइन हाजिर होना पड़ा। बावजूद इसके गंदा है पर धंधा है कहावत को चरितार्थ करते हुए खनन कराने में लिप्त हल्का दरोगा व सिपाही काली कमाई का मोह नहीं छोड़ पा रहे।