रायबरेली-एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल भर्ती घोटाला: जाने क्या है पूरा मामला,,,

रायबरेली-एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल भर्ती घोटाला: जाने क्या है पूरा मामला,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती घोटाला का मामला सामने आया है। रिटायरमेंट के करीब आते ही सीएमओ ने कई पदों पर मानकों को धता बताकर भर्ती की है।  इसमें लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट की भर्ती शामिल है। 
    नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि सीएमओ को तीन माह में रिटायर होना है। जिसके चलते लंबे समय से खाली पड़ी भर्तियों में ठेकेदार से मिलकर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम के एवज मानकों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से भर्ती कर दिया। जबकि इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए सार्वजनिक तौर पर बकायदे निविदा जारी किया जाता इसके आवेदन की जांच के बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार कराना होता है इसके बाद योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। किन्तु इन भर्तियों में किसी भी मानक को पूरा नहीं किया गया। इसके पूर्व ऐसे ही बड़े भ्रष्टाचार समेत भर्ती घोटाले में तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध सीबीआई ने वर्ष 2022 में जांच की थी। उनके भी रिटायरमेंट में छह महीने बाकी था जिसके बाद उनपर अस्पताल में खरीद फरोख्त समेत अन्य मामले घोटाला करने का आरोप लगा था। आशंका है कि अब वर्तमान सीएमओ का भी रिटायर करीब आते ही भर्ती घोटाला शुरू हो गया। अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर सीएमओ के रिटायरमेंट करीब आते ही क्यूँ भर्ती घोटाला शुरू हो जाता है जबकि यही भर्तियां सालों से रिक्त पड़ी रहती हैं।
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने स्पष्ट किया है कि एनटीपीसी ने किसी प्रकार की भर्तियां नहीं की है। भर्ती घोटाला जैसी उन्हें की जानकारी नहीं। 
सवाल बड़ा है कि क्या ठेकेदार से मिलकर बेरोजगारों से मनमाने तौर पर धन उगाही की गई है?

कल पढ़े कब कैसे और किन ठेकेदारों द्वारा किया गया इतना बड़ा नियमों को ताक पर भर्ती घोटाला सिर्फ आर, एक्स्प्रेस पर,,,?