रायबरेली-महराजगंज कस्बे में बाने राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों से मारपीट का गंभीर आरोप

रायबरेली-महराजगंज कस्बे में बाने राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों से मारपीट का गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज कस्बे में स्थित राजा चंद्रचूर सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज, महराजगंज में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ कथित रूप से बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह ने छात्रों राज मौर्य और शिवम की डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे एक छात्र की उंगली टूट गई जबकि दूसरे का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
घटना के बाद दोनों घायल छात्रों का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। जब पीड़ित छात्रों के परिजन विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य से बात की, तो आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मारपीट की बात स्वीकार करते हुए कहा, “हां, हमने मारा है, जो करना हो कर लो। ज्यादा बोलोगे तो बच्चों का नाम काटकर भगा देंगे।” साथ ही उन्होंने दवा-इलाज का खर्च देने की बात भी कही।
इस व्यवहार से आहत परिजनों ने महराजगंज कोतवाली में जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस द्वारा जब अगले दिन प्रधानाचार्य को बुलाया गया, तो वह विद्यालय नहीं आए।
बताया गया है कि दोनों पीड़ित छात्र महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और अभिभावक विद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है