Raibareli-हरियाली पर चल रहा आरा

Raibareli-हरियाली पर चल रहा आरा
Raibareli-हरियाली पर चल रहा आरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी
 

रायबरेली- बछरावां -पस्तौर गांव में बुधवार की शाम लकड़ी के ठेकेदारों ने दर्जनों हरे पेंड़ो पर आरा चलवा दिया । हल्का सिपाहियों के संरक्षण में दिनदहाड़े हरियाली पर आरा चल रहा है । शासन प्रशासन के लाख आदेशों के बावजूद भी हरे पेड़ों की कटान थमने का नाम नहीं ले पा रही है ।

        क्षेत्र के राजामऊ, रैन, नीवा, मदाखेड़ा, शेषपुर समोधा, बिशुनपुर, मैनाहार कटरा, पस्तौर क्षेत्र में लकड़हारे पुलिस की सांठगांठ से दिन दहाड़े हरियाली पर आरा चला रहे हैं । बुधवार की शाम पस्तौर गांव में एक महुआ की बाग को काट कर समाप्त कर दिया ।तो वही गुरुवार को भी आरा नही थमा । दर्जनों हरे भरे पेंड़ो की अवैध कटान दिन दहाड़े अंजाम दिया जा रहा है । हरे पेड़ों की कटान का आलम यह है कि लकड़ी कटान स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस की गाड़ियां फर्राटा भरा करती हैं । लेकिन लकड़ी कटान की ओर किसी की नजरें इनायत नहीं हो रही हैं । यहां रायबरेली और उन्नाव जनपद की सीमा रेखा है । इस कारण यहां पर हर वक्त पुलिस तैनात रहती है । किंतु स्थानीय पुलिस से लेकर वन विभाग तक कोई भी पूछने वाला नहीं है । वनरक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि 15 पेड़ों की कटान की परमिट दी गई है । पांच पेड़ की परमिट के लिए बाग मालिक ने अप्लाई किया है । यही परमिट से ज्यादा पेड़ों की कटान की जा रही है । तो जांच करके कार्यवाही की जाएगी ।