रायबरेली-सतांव ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-सतांव ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 ग्राम पंचायत सचिवों पर अतिरिक्त कार्यभार और अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति से बढ़ी परेशानियाँ, निर्णय हेतु जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र

रायबरेली-जनपद के ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा अपने मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य जबरन सौंपे जाने, बिना संसाधन उपलब्ध कराए अनेक प्रकार की जिम्मेदारियाँ थोपे जाने तथा अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने को लेकर व्यापक रोष व्यक्त किया गया है। इस संबंध में सतांव विकास खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत पत्र भेजकर आवश्यक एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

कर्मचारियों का कहना है कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले इन अधिकारियों पर पहले से ही अनेक दायित्व हैं—जैसे विकास कार्यों की निगरानी, ग्राम सभा अभिलेख, ग्राम पंचायत वित्तीय प्रबंधन, निर्माण कार्य, जनकल्याण योजनाओं का संचालन आदि। इसके बावजूद अन्य विभागों द्वारा लगातार नए-नए कार्य उनकी जिम्मेदारी में जोड़ दिए जा रहे हैं, जिससे उनका मूल कार्य प्रभावित हो रहा है।

सबसे अधिक नाराजगी ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लेकर है। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में न तो पर्याप्त नेटवर्क उपलब्ध है और न ही कोई तकनीकी संसाधन। ऐसे में हर रोज ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अव्यवहारिक है और वास्तविक कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

इसके अलावा कर्मचारियों ने बताया कि—

विभिन्न विभागों के सर्वे

लाभार्थियों का सत्यापन

पोर्टल आधारित रिपोर्टिंग

विभागीय बैठकों में लगातार उपस्थिति
जैसे अनेक अतिरिक्त कार्य उन पर बिना किसी प्रशिक्षण, संसाधन या प्रावधान के डाले जा रहे हैं।


कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस विषय पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, अनावश्यक कार्यभार रोका जाए और ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को व्यवहारिक बनाया जाए या फिर इसे समाप्त किया जाए। साथ ही, ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन, इंटरनेट सुविधा और तकनीकी साधन उपलब्ध कराने की माँग भी की गई है।
वही इस मौके पर सतांव ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र सिंह ,कमलेश नारायण,देवेंद्र कुमार कुशवाहा,अनूप कुमार,अपूर्वा मिश्रा,राजीव,अशोक मनोरम प्रतिक्षा अनुराग,दिव्या श्रीवास्तव मौजूद रही है