रायबरेली-ऋतुराज के आगमन पर श्रद्धा के लहरों में डूबे गंगा तट,,,

रायबरेली-ऋतुराज के आगमन पर श्रद्धा के लहरों में डूबे गंगा तट,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -सोमवार से ऋतुराज बसंत का आगाज हो गया । यह ऐसी ऋतु है जो अपने साथ फागुन की मस्ती , चैत्र की आराधना और प्रकृति के सौंदर्य का अनुपम रूप लेकर आती है । सोमवार को बसंत पंचमी से ऋतुराज का आगाज हुआ तो गंगा तटों पर आस्था की लहरें उमड़ी और श्रद्धालुओं ने भक्ति की डुबकी लगाई , जिसके कारण क्षेत्र के सभी गंगा तट मां सरस्वती के पूजन से भक्तिमय रहे ।
          पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण इसी दिन हुआ था । इसलिए जगह जगह मां सरस्वती का पूजन भी किया गया । गंगा तटों पर सोमवार की सुबह नई ऊर्जा , उत्साह और आनंद लेकर आई तो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । सोमवार का मौसम बड़ा सुहाना था , इसलिए प्रातःकाल से ही गंगा तटों पर लोग स्नान पूजन के लिए पहुंच गए । गोकना गंगा घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है , इसलिए स्नानार्थियों को आगे  बढ़कर स्नान करना पड़ा । इसके अलावा बादशाहपुर गंगा घाट , गोला घाट और पूरे तीर गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान करके मां सरस्वती से परिवार के सुख , समृद्धि और ज्ञान की कामना की ।