रायबरेली-पीड़ित ने जमीन के मामले में मनोज कुमार पांडेय पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली-पीड़ित ने जमीन के मामले में मनोज कुमार पांडेय पर लगाए गंभीर आरोप
रायबरेली-पीड़ित ने जमीन के मामले में मनोज कुमार पांडेय पर लगाए गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आखिर कौन है मनोज कुमार पांडेय जो पीड़ितों के साथ कर रहा है ऐसा।।

पीड़ित दर्जनों बार अधिकारियों की चौखट पर भटक भटक रहा है

दर्जनों बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने नही दिया ध्यान

रायबरेली-योगी सरकार जहाँ जमीनी मामले अधिकारियों को गंभीरता से मामले को निस्तारण करने की आलाधिकारियों को हिदायत दे रही है वही रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील के जमीनी विवाद के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है लगातार जमीनी विवाद के  मामले को लेकर पीड़ित अधिकारियों से शिकायत करते हैं लेकिन अधिकारी उनकी शिकायतों को अनदेखा कर देते हैं आपको बता दे की कई बार एसडीएम बदले लेखपाल बदले लेकिन शिकायत का निस्तारण नहीं हो चुका सका है पीड़ित लगातार शिकायत करता है लेकिन शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे  है आखिर क्या वजह है  पीड़ित फरीन पत्नी अरशद ने शिकायती पत्र देकर मनोज कुमार पांडेय पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने बताया है कि जहां पर उन्होंने बैनामा कराया है वहां उन्होंने कब्जा नहीं दिया है उसी के बगल में उन्होंने कब्जा दे दिया है जो कि ट्रस्ट की जमीन है एक 53.80/0.273 प्रतिपक्षी के नाम दर्ज है जिसने हम प्रार्थीगणों के नाम  फरीन के  नाम 74.81 वर्ग मी० एवं प्रार्थिनी रहनुमा के नाम 74.81 वर्ग मी. दिनांक 08/03/22 तथा प्रार्थी सं0 3 अवधेश कुमार यादव के नाम 195.16 वर्ग मी. का बैनामा दिया गया 17/03/20 को किया है, सभी प्रार्थीगणों का नाम राजकीय, अभिलेखो पर दर्ज है किन्तु प्रतिपक्षी, प्रार्थीगणों को अपने द्वारा बेची गई उपरोक्त भूमि पर निर्माण करने नही देता बल्कि प्रतिपक्षी का कहना है कि प्रार्थी गण से गाटा 5381  मकान बनाये,जबकि 5381 कौशल किशोर शीतला प्रसाद पुत्र शंकर प्रसाद निवासी सुल्तानपुर आयमा के नाम दर्ज जो कि भूमि ट्रस्ट के नाम है पीड़ित कई सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारी पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे है आखिर कब डलमऊ प्रशासन जमीनी विवाद के मामलों को गंभीरता से लेगा आखिर कब जिन लोगो भूमि को ट्रस्ट की जमीन दे दी और बैनामा कही और का करा दिया आखिर पीड़ित को कब पीड़ित को मिलेगा न्याय ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।। वही जब इस मामले को लेकर डलमऊ तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोर्ट में वाद विचाराधीन है और उसको शीघ्र सुनवाई करके पैमाइश का आदेश करके उसका निस्तारण कर दिया जाएगा