Raibareli-हाथों में लाठी डंडा लेकर उत्पात मचाने का वीडियो हुआ वायरल

Raibareli-हाथों में लाठी डंडा लेकर उत्पात मचाने का वीडियो  हुआ वायरल
Raibareli-हाथों में लाठी डंडा लेकर उत्पात मचाने का वीडियो  हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-क्षेत्र के कान्हामऊ ग्राम पंचायत की खुली बैठक के दौरान पूर्व प्रधान के समर्थकों ने वर्तमान प्रधान के साथ गालीगलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। शनिवार को आरोपियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

जांच के बाद पुलिस प्रकरण में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

खीरों ब्लॉक की कान्हामऊ गांव में शुक्रवार की दोपहर 1.30 बजे ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास चयन के लिए ग्राम पंचायत की बैठक पंचायत भवन कान्हामऊ में शुरू हुई थी। इसी दौरान पूर्व प्रधान मिथलेश सिंह के पक्ष के लोगों द्वारा ग्राम सभा में बन रही जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी के स्थान के चयन को लेकर विरोध दर्ज कराने लगे।
प्रधान इसे सही स्थान बताकर उसका समर्थन करने लगे। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान के चचेरे ससुर सशेंद्र सिंह, चचेरे देवर आशीष सिंह, मनीष सिंह व परिवार के शिवम सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीश सिंह लाठी डंडे लेकर प्रधान प्रमोद कुमार के साथ विवाद करने लगे। बैठक में मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक बैठक में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
शनिवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रमोद ने थाने में तहरीर देकर पूर्व प्रधान पक्ष के शशेंद्र सिंह, आशीष सिंह, मनीष सिंह, शिवम सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीश सिंह के खिलाफ बैठक के दौरान गाली गलौज करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज करके प्रकरण की जांच कराई जा रही है। खंड विकास अधिकारी डॉ. अंजू रानी वर्मा ने बताया 

कि बैठक के दौरान पंचायत भवन में हंगामा करना कानूनी अपराध है।