Raibareli-नाबार्ड व बड़ौदा यूपी बैंक शाखा रानीखेड़ा के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

Raibareli-नाबार्ड व बड़ौदा यूपी बैंक शाखा रानीखेड़ा के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*किसानों और ग्रामीणों को सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी*

सरेनी-रायबरेली-शनिवार को नाबार्ड व बड़ौदा यूपी बैंक शाखा रानीखेड़ा के तत्वाधान में मदाखेड़ा गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों को सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई!आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और किसानों को आए हुए जनपद स्तरीय बैंक अधिकारियों ने अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी!बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव एवं वित्तीय समावेशन  अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं!वहीं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष के व्यक्तियों के लिए लागू किया गया है!इसी प्रकार जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक के लोगों के लिए लागू किया गया है! साथ ही साथ कहा कि खातेदार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं!आयोजित कार्यक्रम में ऋण जैसी योजनाओं जैसे केसीसी आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई!वहीं अधिकारियों ने बताया कि केसीसी में 1 वर्ष के अंदर लेनदेन करने में किसानों को ब्याज सहायता राशि का लाभ मिलता है!इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार विनोद कुमार शुक्ल,सहायक शाखा प्रबंधक विकास कुमार मीना,चार्टर्ड एकाउंटेंट अवनीश पांड़ेय,शाखा से संबद्ध वी.एल.ई. अनुज कुमार,अभय कुमार,लोकेश शुक्ला व प्रधान धर्मराज एवं किसान रंजीत सिंह,हेमंत मिश्रा,शिवाकांत,राजेश बाजपेई,अंकित पांड़ेय,जुगराज सिंह आदि सैकडों किसान मौजूद रहे!