रायबरेली-दो जिलों के रिश्तों की राह में गड्ढे , सफर हुआ दुश्वार

रायबरेली-दो जिलों के रिश्तों की राह में गड्ढे  , सफर हुआ दुश्वार

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-फतेहपुर और रायबरेली के बीच क्षेत्र के पूरे तीर खरौली गंगा घाट पर  दोनों जनपदों के बीच बने रिश्तों के पक्के पुल से क्षेत्र के लोगों को जो उम्मीद बंधी थी , उस उम्मीद पर बदहाल रास्ते पानी फेर रहे हैं । रास्ता बनाने की राह में तकनीकी दिक्कतें है , जिससे न तो सड़क बन पा रही है और न ही पक्के पुल का उद्घाटन हो पा रहा है ।
       ऊंचाहार क्षेत्र में पूरे तीर खरौली गंगा घाट पर करीब तीन साल पहले पक्का पुल बनकर तैयार हुआ है । रायबरेली और फतेहपुर जनपद के मध्य बने इस पुल से क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें जगी थी । रायबरेली और फतेहपुर के लोगों की बड़ी संख्या में रिश्तेदारियां दोनों जनपदों में है । जिन्हें आवागमन में बड़ी दिक्कत होती थी । पुल बनने से लोगों को सफर ने राहत की मिलने की संभावना थी , किंतु पुल बनने के साथ इस राह में बड़ा रोड़ा आ गया । पुल से लेकर खरौली रोड तक रास्ता नहीं बन पाया है । बताया जाता है कि यह सड़क बनने में किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है किंतु लोक निर्माण विभाग अधिग्रहण की प्रक्रिया संपन्न नहीं करा पा रहा है । जिसका परिणाम यह है कि वाहन कच्चे खड़ंजा युक्त रास्ते से आवागमन करते है । खड़ंजा मार्ग भी गड्ढों में तब्दील है । जिसमें पानी भरा रहता है । बरसात के दिनों में इस मार्ग पर आवागमन किसी खतरे से कम नहीं है । हालात यह है कि सीधा रास्ता होने के बावजूद सड़क न बनने के कारण लोग इस मार्ग से आवागमन करने में कतराते है ।