रायबरेली-महराजगंज में अनफिट वाहनों से स्कूल जा रहे बच्चे, प्रशासन मौन

रायबरेली-महराजगंज में अनफिट वाहनों से स्कूल जा रहे बच्चे, प्रशासन मौन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अनुराग सोनी

स्कूली बच्चों की सुरक्षा दांव पर

महराजगंज-रायबरेली-स्कूली बच्चों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन गई है। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते डग्गामार वाहनों से बच्चों को स्कूल लाया-ले जाया जा रहा है। कई स्कूल प्रबंधन इन अनफिट वाहनों को अनुमति दे रहे हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़े हुए हैं। निजी वाहनों का व्यावसायिक इस्तेमाल बिना किसी रोक-टोक के जारी है। चेकिंग अभियान महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं।
स्कूली वाहनों के लिए सुरक्षा मानक तय होने के बावजूद उनका पालन नहीं हो रहा है। इस स्थिति में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किसी की नहीं बन पा रही है। प्रशासन की चुप्पी से स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।