रायबरेली-चोरी का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली-चोरी का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। दिनांक 28 दिसंबर 2025 को थाना बछरावां पर प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम अमावा थाना बछरावां जनपद रायबरेली में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह दोस्तपुर देसी शराब की दुकान में सेल्समैन है। प्रार्थी प्रतिदिन की भांति दुकान बंद करके अपने घर चला गया तथा सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। जिसमे रखे कुछ रुपए व मशीन चोरी हो गए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 697/2025 धारा 305 (ए) 331(4), 317(2) बीएनएस में वांछित प्रकाश में आए अभियुक्त धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र पुत्र जगदीश उर्फ ओमप्रकाश निवासी गढ़ी करमली थाना असोहा जनपद उन्नाव को सामान के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसने तथा उसके साथी ने मिलकर दोस्तपुर स्थित देसी शराब ठेके का शटर तोड़कर 40 हजार रुपए चोरी कर लिए थे, चोरी किए गए पैसों को हमने आपस में बांट लिया था। अभियुक्त के पास बरामदगी के दौरान एक अदद प्लास, एक अदद आरी का ब्लैड, एक अदद पेचकस, एक अदद नुकीला सरिया, ₹3500 नगद बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, आरक्षी काशिब अहमद, आरक्षी अमित सोलंकी की महती भूमिका रही।