रायबरेली-शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा मेला, ईद उल मिलाद, बाराब बफात के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,

रायबरेली-शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा मेला, ईद उल मिलाद, बाराब बफात के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-आगामी शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा मेला, ईद उल मिलाद, बाराब बफात तथा के त्योहारों को लेकर किसी प्रकार की अशांति ना हो, इसलिए प्रशासन ने धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोतवाली में शांति समिति की बैठक ली गई।
         शनिवार को धर्मगुरुओं, प्रधानों प्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने सभी को आश्वस्त करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाली शोभायात्रा, जुलूस कार्यक्रमों के मार्गों, दुर्गा पूजा पंडालों, मेला एवं रामलीला स्थलों समेत रावण दहन एवं मूर्ति विसर्जन की जगहों को चिन्हित करते हुए उनकी साफ-सफाई के अच्छे इंतजाम किए जाएं। इस बीच विद्युत व्यवस्था में भी सुधार लाने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बीट के दरोगा व सिपाही स्थानीय भ्रमण कर मेला, रामलीला, रावण दहन, मूर्ति विसर्जन स्थलों का जायजा लेकर शांति बनाए रखने पर जोर दें। कहा कि हम सभी को समय रहते संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय सुरक्षा समितियां बना ली जाए। तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी निरंतर समितियों के सदस्यों के संपर्क में रहें। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले आवश्यक कार्यवाही की जा सके। कहा कि इस दौरान क्षेत्र के शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर शांति भंग व दंडात्मक कार्यवाही की जाए। कोतवाल संजय त्यागी ने कहा कि जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में खलल डालेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मो फारुख, जितेंद्र द्विवेदी, प्रधान धनराज यादव, गंगा विशुन यादव, नरेंद्र यादव, राजू यादव, विक्रम मौर्य, अनिल यादव, शिव भूषण मौर्य, देशराज साईं समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।