रायबरेली-लाइनमैन की सूझबूझ से राष्ट्रीय पक्षी को मिला नया जीवन

रायबरेली-लाइनमैन की सूझबूझ से राष्ट्रीय पक्षी को मिला नया जीवन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा 
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़-रायबरेली-शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र में मानवता और संवेदनशीलता की मिशाल तब देखने को मिली, जब विद्युत विभाग के लाइनमैन ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पूरे पांडे में विद्युत फाल्ट ठीक करने गए लाइन मैन रवि वर्मा ने खेत में एक दर्दनाक दृश्य देखा। जहां दो आवारा कुत्ते राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोच रहे थे। स्थिति को देखते हुए लाइनमैन रवि वर्मा ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए आवारा कुत्तों के चंगुल से राष्ट्रीय पक्षी मोर को किसी तरह छुड़ाया। इसके पश्चात उन्होंने अपने साथी कुलदीप के साथ घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय शिवगढ़ पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से जख्मी था  जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। फिलहाल उसकी देख रेख की आवश्यकता है। अगर समय रहते रवि वर्मा के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को न बचाया जाता तो आवारा कुत्ते उसे अपना नेवाला बना लेते। लाइनमैन रवि वर्मा द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्रीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं।