रायबरेली-हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से धू-धू कर जला चालक ने कूद कर बचाई जान,,,

रायबरेली-हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से धू-धू कर जला चालक ने कूद कर बचाई जान,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-मिक्सर प्लांट से गिट्टी भरकर ले जा रहा डंफर ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर पहुंचते ही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से धू-धू कर जलने लगा। चालक ने कूद कर जान बचाई। इस बीच कंपनी में अफरातफरी का माहौल बना रहा‌।
       एनएचएआई की सड़क बनाने वाली कंपनी आरएंडसी ने दो वर्ष पूर्व रामसांडा गांव के पास मिक्सर प्लांट लगाया है। जिसमें सड़क बनाने वाली सामग्री का मिश्रण करके दर्जनों डंफरों के माध्यम से सड़क निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है। ठेकेदारों द्वारा रात दिन इससे ढुलाई का कार्य कराया जाता है। चालक सचिन मिक्सर प्लांट से डंफर को लेकर जा रहा था जैसे ही सड़क पर पहुंचा। तकनीकी खामी के चलते डंफर का पिछला भाग ऊपर उठकर हाई टेंशन लाइन से चिपक गया। उस समय लाइन में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। देखते ही देखते डंपर आग के गोलों में तब्दील हो गया। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी पर कंपनी समेत गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और लाइन में प्रवाहित हो रही बिजली को बंद कराकर आग बुझाई। लेकिन तब तक डंपर के टायर जल चुके थे। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाली आरएंडसी कंपनी के डंफर चालक द्वारा एचटी लाइन पर अतिक्रमण किया गया है। जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।