रायबरेली-किशोर पर धारदार हथियार से हमला, समझौता पर तुली है पुलिस का आरोप,,,

रायबरेली-किशोर पर धारदार हथियार से हमला, समझौता पर तुली है पुलिस का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -पुरानी रंजिश को लेकर एक किशोर पर पांच लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया । पीड़ित कोतवाली में पड़ा कराहता रहा , पुलिस उपचार के स्थान पर समझौता का दबाव बना रही थी । 
   मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा का है । गांव का किशोर गणेश तिवारी गुरुवार की सुबह गांव के पास एक होटल में जा रहा था । तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर पांच लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा । आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और उसे उठाया । उसके बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे । जहां पुलिस एक पक्षीय हो गई । उसने घायल को अस्पताल भेजने के स्थान पर उसे कोतवाली में बैठा लिया और उसके साथ उसके परिजनों को भी रोक लिया । सुबह हुई घटना को शाम हो गई किंतु उसका उपचार तक नहीं कराया गया । वह कोतवाली में पड़ा कराहता रहा , किंतु खाकी की संवेदनाएं तक नहीं जागृत हुई ।