रायबरेली-ऊंचाहार मेरी कर्म भूमि, इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है- अतुल सिंह

रायबरेली-ऊंचाहार मेरी कर्म भूमि, इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है- अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हरदी टीकर,साईपुर,पूरे सेवान सिंह,रामगढ़,तिवारीपुर,दौलतपुर आदि गांव में नुक्कड़ सभा,चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए जननायक श्री राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।इस  इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है,वोट चोरी के माध्यम से हिंदुस्तान के विभिन्न प्रदेशों में भाजपा ने सरकार बनाई है इसका खुलासा हमारे नेता राहुल गांधी जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके लोगों को बताया कि किस तरह कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद हरियाणा में वोट चोरी की गई एक पते पर 100 से अधिक लोग का नाम एवं विदेशी महिलाओं की फोटो लगी मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा ऊंचाहार के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है सड़के टूटी हुई हैं,गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है नालियां बज बजा रही हैं कोई देखने सुनने वाला नहीं है विधायको को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है वो झूठे वादों,फर्जी शिलान्यास एवं फर्जी उद्घाटन करने में लगे रहते हैं ऊंचाहार की जनता जान चुकी है कि विधायक किसी के नहीं है वह सिर्फ गरीबों का शोषण करना जानते है,श्री सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं से हमारे फसले नष्ट हो रही हैं,सत्तासीन लोगों कोई लेना-देना नहीं है आम जनमानस में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल है जिस तरह दलित भाइयों एवं पिछड़े समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है लोगों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं यह बड़ी दुखद बात है।श्रीसिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है,मैं हमेशा आप सबकी सेवा में लगा रहता हूं आज मैं विधायक होता तो जिस तरह आप सब समस्याओं से परेशान हैं यह समस्याएं ना आती खास कर बिजली पानी सड़क और आवारा पशु से मैं निजात दिलाता।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,पूर्व डिप्टी एसपी आर एन गौतम,रामदत्त पांडे,उद्धोत सिंह,कप्तान सिंह,आशु सिंह,मोहम्मद शानू,अशोक सिंह,शिवदीन सरोज,विपिन सिंह,अंबुज सिंह,सतीश सिंह,जितेन सिंह,राजेंद्र सरोज,सरवन सिंह,रमेश गौतम,दिलीप पटेल,रवि सिंह,शिवानंद मौर्य,शारदा तिवारी,इम्तियाज,धर्मेंद्र सिंह,अनिल यादव,रोहित सरोज,घनश्याम गौतम,देवी प्रसाद गुप्ता,अभिषेक सिंह,अजीत सिंह,अखिलेश यादव,राम प्रकाश सरोज आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे|