माफिया अतीक के दोनों बेटे अहजम,आबान बाल सुधार गृह से रिहा

माफिया अतीक के दोनों बेटे अहजम,आबान बाल सुधार गृह से रिहा

-:विज्ञापन:-

प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है.माफिया अतीक के दोनों बेटे रिहा हुए हैं. अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे रिहा हो गए हैं, अहजम,आबान बाल सुधार गृह से रिहा हुए हैं.

अतीक के दोनों बेटों की आज घर वापसी हो गई है. अहजम,अबान की बाल संरक्षण गृह से छुट्टी हुई है. बाल कल्याण समिति के ओर से आदेश जारी हुआ है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बाल सुधार गृह में थे. बेटा अहजम 5 अक्टूबर को 18 वर्ष का हो चुका है. इस मामले में अतीक अहमद की बहन SC गई थी.