रायबरेली में डंफर की बॉडी में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव

रायबरेली में डंफर की बॉडी में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव

डंफर की बॉडी में लटकता मिला शव

हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना 

मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम कर रही है जांच पड़ताल

पश्चिम अम्बरा गांव का रहने वाला था मृतक युवक

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अम्बरा पश्चिम गाँव के पास स्थित भट्ठे के पास की घटना