रायबरेली-ब्लॉक के इस गाँव में बद से बदत्तर है व्यवस्था,विकास के नाम पर सिर्फ हुई खाना पूर्ति

रायबरेली-ब्लॉक के इस गाँव में बद से बदत्तर है व्यवस्था,विकास के नाम पर सिर्फ हुई खाना पूर्ति

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर गहिरखेत में ग्राम प्रधान की मनमानी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते पांच वर्षों में विकास के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार गांव में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बदहाल बनी हुई है। सड़क, नाली, खड़ंजा और साफ-सफाई जैसे कार्यों को लेकर पंचायत स्तर पर कई योजनाएं दर्शाई गईं, लेकिन उनका वास्तविक लाभ गांववासियों तक नहीं पहुंच सका।

सबसे गंभीर समस्या स्ट्रीट लाइटों की है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही गांव की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर पोल लगे होने के बावजूद लाइटें या तो खराब हैं या फिर कभी जली ही नहीं।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और मनमानी बरती गई। शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गांव की व्यवस्था आज भी जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।