कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका, सेलेक्ट हुए तो सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्चा

कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स अगर स्कॉलरशिप की तलाश में हैं तो पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अंतर्गत अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्सेस के लिए योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
आवेदन के लिए पात्रता क्या है
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में रेग्यूलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया हो. ना कि डिस्टेंस, डिप्लोमा या कॉरसपोंडेंट कोर्स में.
- आवेदन करने वाले कैंडिडेट की फैमिली इनकम सभी सोर्सेस से मिलाकर साल के 4.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- एप्लीकेंट पहले से किसी स्कॉलरशिप या ऐसी ही किसी सुविधा का फायदा न उठा रहो हो.
- जिन्हें रिन्युअल कराना है उनके एनुअल एग्जाम में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों, ये जरूरी है और अटेंडेंटस 75 परसेंट हो.
- एप्लीकेंट के खिलाफ किसी तरह की अनुशासनात्मक शिकायतें न हों.
- कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
- ये 50 परसेंट स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए सुरक्षित की गई है.
- राशि सीधे एप्लीकेंट के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
इतनी राशि मिलेगी
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को डिग्री के और जिस साल में वे हैं उसके मुताबिक ऐसी राशि मिलेगी. ग्रेजुएशन लेवल पर हर साल तीन साल तक 12,000 रुपये दिए जाएंगे. पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर हर साल 20 हजार रुपये मिलेंगे. प्रोफेशनल कोर्स के केस में चौथे और पांचवें साल 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. बीटेक, बीई जैसे कोर्स में जिसकी ड्यूरेशन चार साल है चौथे साल 20 हजार मिलेंगे.
इस पते पर करें सपर्क
कोई समस्या हो तो यहां संपर्क कर सकते हैं –
सेक्शन ऑफिसर, नेशनल स्कॉलरशिप डिवीजन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, वेस्ट ब्लॉक 1, सेकेंड फ्लोर, विंग 6, रूम नंबर 6, आर के पुरम, सेक्टर 1, नई दिल्ली – 110066. टेलीफोन नंबर – 011 – 20862360. ईमेल – es3.edu@nic.in.

