Raibareli-अज्ञात कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Raibareli-अज्ञात कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रामपुर गांव के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
बृहस्पतिवार शाम बाइक सवार युवक सक्षम पुत्र संजय निवासी रामपुर बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय गांव के ही निकट एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार सवार मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं घायल सक्षम को राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।