'चिराग जी के साथ आपकी फोटोज इतनी वायरल क्यों हो रही हैं?', कंगना रनौत ने पहली बार दिया जवाब

'चिराग जी के साथ आपकी फोटोज इतनी वायरल क्यों हो रही हैं?', कंगना रनौत ने पहली बार दिया जवाब

-:विज्ञापन:-

एक्ट्रेस और नेता कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज तक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि चिराग पासवान के साथ उनकी तस्वीरें इतनी क्यों वायरल होती हैं।

जब कंगना से सवाल किया गया कि चिराग जी के साथ आपकी फोटो इतनी वायरल क्यों हो रही हैं? तो वे जोर-जोर से हंसने लगी और हाथ जोड़ लिया।

कंगना ने हाथ जोड़कर कहा- “यार पार्लियामेंट को तो छोड़ दो। इनता कहते हुए वे जोर-जोर से हंसने लगती हैं और कहती हैं कि वो संविधान का मंदिर है। उसको तो छोड़ दो आप। मैं वहां पूरे क्षेत्र को रिप्रेजेंट करती हूं, चिराग को तो मैं बहुत पहले से जानती हूं। वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। बेचारे ने हंसा दिया मेरे को एक-दो बार। आप लोग तो पीछे ही पड़ गए, अभी वो भी रास्ता बदलकर चला जाता है। ये ठीक नहीं है।”

दरअसल, कंगना रनौत और चिराग पासवान की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। पार्लियामेंट के बाहर की तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे थे, आज कंगना ने अपने जवाब के जरिए सभी को साफ कर दिया कि वे और चिराग बहुत पहले से अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि 6 सितंबर को कंगना की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कुछ दिनों पहले चिराग पासवान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में वे एक ‘डिजास्टर’ रहे लेकिन कंगना के साथ उनकी दोस्ती एकलौती अच्छी चीज रही।