रायबरेली - नमाज़ पढ़ाकर लौट रहे इमाम की हत्या

रायबरेली - नमाज़ पढ़ाकर लौट रहे इमाम की हत्या

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - ऋषि मिश्रा 

पुरानी रंजिश में बेटी पर भी हमला, पुलिस ने शुरू की छानबीन

रायबरेली- डीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पूरे सरदार गांव से जुमे की नमाज़ पढ़ाकर लौट रहे इमाम की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी पुत्री पर भी हमला किया गया, लेकिन मौके से गुजर रही एक एंबुलेंस के ड्राइवर ने तत्काल उसे बचा लिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हाफिज मुर्तजा हुसैन पुत्र मुस्तफा हुसैन निवासी पूरे पाठक मजरे बिन्नावा थाना नसीराबाद की बेटी का विवाह डीह थाना क्षेत्र के पूरे सरदार गांव में हुआ है। हाफिज मुर्तजा इसी गांव की मस्जिद में इमामत करते थेशुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद वे अपनी बेटी इशरत जहां को ससुराल से लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे डीह सीएचसी के पास पहुंचे कुछ बदमाशों ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी बेटी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही, लेकिन हाफिज मुर्तजा खुद को न बचा सके। हमलावरों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।वारदात की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सीओ सलोन दो थानों का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। पीड़िता इशरत जहां ने बताया कि हमलावरों में गांव के ही मो. अय्यूब, उसका बेटा नईम, पप्पू सहित 6-7 लोग शामिल थे। उसने पुरानी रंजिश का भी जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।