रायबरेली-देश और आम लोगों के हक को बचाने के लिए भारत का दूसरा गांधी मैदान में

रायबरेली-देश और आम लोगों के हक को बचाने के लिए भारत का दूसरा गांधी मैदान में

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - भारत का लोक तंत्र आज खतरे में है , भारतीयों का हक छीना जा रहा है । ऐसे में भारत देश का दूसरा गांधी राहुल देश को बचाने के लिए लोगों के अधिकार की रक्षा के लिए मैदान में है । आज दुनिया राहुल गांधी के संघर्ष , उनके जोश , उनके जज्बे को देख रही है । यह विचार कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के मेलथुवा, कुमाहरन पुरवा, इस्माइलमऊ, साईं, दाउदपुर गड़ई, सेवाला का पुरवा, जलालपुर धई, भुरकुशा का पुरवा, बड़ैया का पुरवा, झाडैया का पुरवा आदि गांव में चौपाल के दौरान लोगों से कही ।
      उन्होंने  लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीति के बारे में बताया एवं पौधारोपण किया। उन्होंने  कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए  राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं,जिसमें अपार समर्थन मिल रहा है।मोदी सरकार वोटों की चोरी करके चुनाव जीतती आ रही है।इसका खुलासा हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रेस के माध्यम से देश को बताया था,आज यह बात गांव-गांव पहुंच गई है कि मोदी सरकार वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है। कांग्रेस नेता  ने कहा ऊंचाहार की जनता, बिजली,पानी,सड़क,खाद और बीज के लिए तरस रही है।गांव के लोगों ने बताया कि बिजली का बिल और आवारा पशुओं से हम लोग परेशान हैं।हम लोग लाठी डंडे लेकर बरसात में फसलों की रखवाली के लिए मजबूर है।भाजपा सरकार से जनता परेशान हो गई है,इसका जवाब 2027 में जनता देने जा रही है। उन्होंने  कहा कि मैं गांव-गांव जाकर अपने परिवार रूपी जनता से सीधा संवाद करता हूं और उनकी समस्याओं को पूरा करने का प्रयास करता हूं।यहां के क्षेत्रीय विधायक दूसरों के द्वारा कराये विकास कार्यो को अपना बताकर शिलान्यास व उद्घाटन फर्जी तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने  पौधारोपण किया और कहा कि वृक्ष हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए,जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु मिल सके।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध दीक्षित,पूर्व डिप्टी एसपी आर एन गौतम,जिला सचिव एम.फारूखी,राम सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य,जसवंत सिंह,प्रेम नारायण श्रीवास्तव,अमर यादव, भिखारी मिश्रा,शिवेंद्र यादव प्रधान,अशोक यादव,पप्पू सोनकर, प्रदीप अग्निहोत्री,रवि सिंह,अशोक मौर्य, श्री राम मौर्य,वीरेंद्र लोधी,रमाकांत यादव, पुष्प सरोज,सुनील सिंह,मोनू सिंह,शिव शंकर सिंह,नरेंद्र सिंह,संजय सिंह,लाल बहादुर सिंह,अरविंद कुमार गौतम,महेश कुमार पासी,माया देवी,सुनीता,अनिल सोनी,रंजन सिंह,काली शंकर,रिंकू सोनकर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे|