रायबरेली - नीलगाय को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

रायबरेली - नीलगाय को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़- महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर स्थित कुशलगंज गांव के पास नीलगाय को बचाने के टक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सराय छत्रधारी के रहने वाले सुधीर अवस्थी अपने घर से कुशलगंज गांव जा रहे थे। तभी शिवगढ़ महराजगंज सम्पर्क मार्ग के निकट कुशलगंज गांव के पास अचानक नीलगाय सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई गनीमत रही कि चालक बाल बाल बच गया परन्तु कार क्षतिग्रस्त हो गई।