रायबरेली-ऊंचाहार में रिकवरी एजेंट के साथ मारपीट, मोबाइल छीना; पुलिस को दी तहरीर

रायबरेली-ऊंचाहार में रिकवरी एजेंट के साथ मारपीट, मोबाइल छीना; पुलिस को दी तहरीर

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र के बाबूगंज में शुक्रवार दोपहर ईएमआई रिकवरी के लिए जा रहे एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ दबंगों द्वारा मारपीट और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला क्या ❓

जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे बाम सिंह (मझरे रोहनिया) निवासी जतिन सिंह पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 'हिंदुजा फाइनेंस कंपनी' के लिए 'आर्मी एसोसिएट कंपनी' में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह वाहन स्वामी विनोद कुमार के घर ईएमआई रिकवरी के लिए जा रहा था।
गाली-गलौज और मारपीट
पीड़ित के अनुसार, रास्ते में बाबूगंज के पास विकास यादव (निवासी खरोली) ने उसे रोक लिया। जब जतिन ने ईएमआई के बारे में बात की, तो विकास गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ता देख जतिन के साथी अमन पांडेय ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बात से आक्रोशित होकर विकास यादव और उसके दो अज्ञात साथियों ने जतिन और उसके साथी पर हमला कर दिया।मोबाइल लूटकर हुए फरार आरोप है कि दबंगों ने जतिन को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान हमलावरों ने वीडियो बना रहे अमन पांडेय का मोबाइल फोन भी छीन लिया। जतिन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई।
पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है। घटना की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।