बड़ी खबर-घर के भीतर संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

बड़ी खबर-घर के भीतर संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-रायबरेली में घर के भीतर संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के चलते जहां घर की दीवारें ढह गईं, वहीं गृह स्वामी समेत दो महिलाएं और एक बच्ची गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में लीपापोती करते हुए घटना को सिलेंडर ब्लास्ट से जोड़ रही है। मामला शिवगढ़ थाना इलाके के सीवन गांव का है। यहां का रहने वाला वसीम परिवार के साथ खाना खा रहा था। उसी दौरान घर के भीतर तेज धमाका हुआ और पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। परिवार में वसीम समेत उसकी मासूम बच्ची, पत्नी और मां गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीचसी शिवगढ़ में भर्ती कराया है। जहा उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।