बीच बाजार पति करता रहा इंतजार, प्रेमी के साथ नवविवाहिता फरार…
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
यूपी के हरदोई से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई. गैर मर्द के प्रेमजाल में फंसी नवविवाहिता ने अपने पति के साथ बेवफाई कर डाला. मामला हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र का है. यहां नवविवाहिता अपने पति के साथ खरीददारी के लिए बाजार गई थी. बाजार में उसका आशिक भी मौजूद था.
इस बीच नवविवाहिता अपने पति से दूर जाने का बहाना ढूंढ रही थी और इसी बीच एक क्षण ऐसा आया जब उसे ये मौका मिला. खरीददारी के सिलसिले में ही पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ा. वह बाजार में ही खड़ा रहा और पत्नी खरीददारी के लिए किसी दूकान पर गई. बस फिर क्या था, नवविवाहिता को मन-माफिक मौका मिला और वह अपने प्रेमी के साथ बाजार से ही फरार हो गई.
काफी देर इंतजार करने के बाद जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो पति की धड़कनें बढ़ गई. पहले तो उसने बाजार में कई जगह अपनी पत्नी को ढूंढा लेकिन जब वो नहीं मिली तो उसने पुलिस से शिकायत की. बाद में पुलिस को पता चला कि नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.
मामले को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि फरार पत्नी अपने साथ 50 हजार के जेवर और नगदी भी लेकर फरार हो गई है. बहरहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार नवविवाहिता की तलाश कर रही है.