रायबरेली - मानसिक विक्षिप्त युवक हुआ गुमशुदा, परिजनों में थाने में दी तहरीर

रायबरेली - मानसिक विक्षिप्त युवक हुआ गुमशुदा, परिजनों में थाने में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां ,रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबंश खेड़ा मजरे तिलेडा गांव में एक मानसिक विक्षिप्त अधेड़ गुमशुदा हो गया। जिसकी तहरीर परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने में दी गई है। तहरीर के माध्यम से परिजन रामवृक्ष ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उक्त लापता मानसिक विक्षिप्त मंसाराम पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम सुबंश खेड़ा पोस्ट तिलेडा थाना बछरावां मेरे पिता है, उनकी उम्र 55 वर्ष है, जो दिनांक 17 दिसंबर 2025 की सुबह खेत के लिए निकले थे और वापस नहीं आए। जिनकी दिमाग की हालत भी पूरी तरह ठीक नहीं है। साथ ही साथ प्रार्थी के द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने पिता को पुलिस से ढूंढने के लिए गुहार लगाई गई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामला पंजीकृत कर उक्त गुमशुदा की तलाश की जा रही है।