प्रापर्टी डीलर की हत्या का आरोपी दोस्त जेल गया

प्रापर्टी डीलर की हत्या का आरोपी दोस्त जेल गया

-:विज्ञापन:-

अलीगंज के प्रापर्टी डीलर अतुल पाण्डेय की हत्या में गिरफ्तार आरोपी दोस्त विवेक वर्मा को बाराबंकी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।

उसने उधार में लिये 40 हजार रुपये मांगने पर अतुल की हत्या की थी। अतुल से उसने 60 हजार रुपये उधार लिये थे। इसमें उसने 20 हजार रुपये लौटा दिये थे। अतुल और विवेक की लोकेशन एक ही स्थान पर मिली थी। इसके बाद ही कुछ और साक्ष्य विवेक के खिलाफ मिले थे।

अलीगंज निवासी अतुल पांडेय (38) का शव बाराबंकी में कुर्सी रोड स्थित हबीबपुर गांव के पास कार में मिला था। अतुल के पिता कपिल देव पांडेय ने यामीन, कल्लू,सत्येन्द्र सोनी और माजो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक सीसी फुटेज और सर्विलांस से अतुल के साथ एक युवक की लगातार लोकेशन मिल रही थी। इसके बाद विवेक से पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया था। उसका कहना था कि अतुल ने कई बार घर आकर बेइज्जती की थी। इस पर ही उसने हत्या की साजिश रची थी। नामजद आरोपितों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।