Raibareli-राज्य क्षयरोग अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर नव वर्ष की दी बधाई -करुणा शंकर मिश्र

Raibareli-राज्य क्षयरोग अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर नव वर्ष की दी बधाई -करुणा शंकर मिश्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


लखनऊ- उत्तर प्रदेश‌ क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने नव वर्ष पर राज्य क्षयरोग अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई राज्य क्षयरोग अधिकारी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने नव वर्ष पर संदेश दिया हमें 2023 में एक अच्छे लक्ष्य को प्राप्त करना है और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करना है उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रदेश भर में कार्य कर रहे सभी अपने योद्धाओं को शुभकामनाएं दी और कहा यह जो लक्ष्य में प्राप्त हो रहा है वह हमारे योद्धाओं की वजह से हो रहा है और अच्छा करने की आवश्यकता है और इस वर्ष हमें उम्मीद है के हमारे सभी कर्मचारी एक अच्छे लक्ष्य को प्राप्त करेंगे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र राज्य क्षयरोग अधिकारी से चर्चा की और फ्री मेडिकल इलाज हो मेडिकल इंश्योरेंस मिले साथ ही प्रदेश भर में कार्य कर रहे सभी  एन टी ई पी कर्मचारी चाहे वह एसटीएलएस ,टी बी एच बी पी पी एम, डीपीसी ,एसटीएस,एलटी एस एम, सभी को यथासंभव  सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो प्रदेश भर में किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार के समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह टी बी एच  बी संघ के प्रभारी विक्रांत गुप्ता कोषाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।