रायबरेली-शादी के बाद दरवाजे पर स्वागत समारोह में दबंगों ने शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पाद

रायबरेली-शादी के बाद दरवाजे पर स्वागत समारोह में दबंगों ने शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- गाँव में शादी के बाद दरवाजे पर स्वागत समारोह में गाँव के दबंगों ने शराब के नशे में जमकर उत्पाद मचाया। खाने स्टॉल अस्त व्यस्त कर दिया। भट्ठियां तोड़ दी गईं। विरोध करने पर लाठी डंडों और लात घूंसो से जमकर मारपीट की।
    यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के धमधमा मजरे बहेरवा गांव का है। गाँव के राजाराम के बेटे आदर्श की बारात 29 नवंबर को क्षेत्र के सराएं भान गाँव गई थी। दुल्हन को बिदा कराकर घर लाया गया।  मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। भोज में रिश्तेदार, पड़ोसियों और ईष्ट मित्रों को बुलाया गया। शाम से लाईट, सजावट और खाने के स्टॉल लगाए गए। रिश्तेदार घर पर आना शुरू हो गए और खाना शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान गाँव का ही एक दबंग शराब के नशे में खाने के स्टॉल पर पहुंचा और चखना मांगने लगा। वेटर के मना करने पर दबंग ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दिया। विवाद होता देख आयोजक ने मामला शांत करवा दिया और दबंग को मान मनौवल कर वहां से हटा दिया। किन्तु उसके थोड़ी ही देर बाद दबंग अपने कई साथियों के साथ दोबारा आया और लाठी डंडों और लात घूंसो से मारपीट शुरू कर दिया। खाने के स्टॉल अस्त व्यस्त कर दिए । खाने की भट्ठियां तोड़ दी गईं और घर के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मारा इस मारपीट में परिवार के 62 वर्षीय श्रीपाल और 24 वर्षीय धर्मेश कुमार घायल हो गए। पूरे घटना के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पाद मचाया। घर के लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। उधर सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने आयोजक पक्ष के लोगों पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपर्द कर दिया। गनीमत रही कि दुल्हन पक्ष के लोग उसे दुल्हन की बिदा करवाकर वापस जा चुके थे। रात में मामला शान्त हो गया। किन्तु बुधवार को सुबह मामले ने फिर उस वक्त तूल पकड़ लिया जब परिवार के ही राम बाबू बच्चों को बाईक से स्कूल छोड़ने जा रहा था तब उसे गाँव में पकड़ लिया और उसकी बाईक खड़ी करवा लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस ने युवक की बाईक वापस दिलाया। दोनों पक्षों को कोतवाली भेज दिया। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की विवाद होने की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस बल भेजकर जाँच कराई गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।