रायबरेली-मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली-मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रायबरेली-मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित करके किया।



उससे पहले विभिन्न स्थानों  से ले गए मिट्टी कलश को कार्यक्रम स्थल पर रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग और विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।