UP में आज होगी ऐसी बारिश, बदल जाएगा मौसम, हर तरफ छा जाएगी घटा, जानिए कितने दिन तक जारी रहेगा सिलसिला

यूपी के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली है। वहीँ प्रदेश में अब जमकर बादल बरसने वाले हैं। जी हाँ, आज से शुरू होकर अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 13 अप्रैल तक राज्य में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 10 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
- बिजली गिरने की आशंका
- जानिए कैसा रहेगा हाल
बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इतना ही नहीं, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीँ आज से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
जानिए कैसा रहेगा हाल
गुरुवार को यूपी के चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशी नगर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं। इसके साथ ही महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।



