रायबरेली - दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में एक घायल, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली - दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में एक घायल, जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवरेश्वर मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल चंद्रप्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी बथुआ थाना मौरावा जनपद उन्नाव जो कि दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। उक्त युवक रविवार दोपहर अपनी किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में सुदौली गांव में उसका दोस्त रहता है, वह उससे मिलने के लिए घटनास्थल से सुदौली की ओर जाने लगा, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार व उसकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में उक्त बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।