करवा चौथ सरगी खाने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा

करवा चौथ सरगी खाने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा

-:विज्ञापन:-

करवा चौथ व्रत बिना सरगी लिए अधूरा माना जाता है। ये इस व्रत की मुख्य परंपरा होती है जो सुबह-सवेरे सूर्योदय से पहले निभायी जाती है। अमूमन सरगी व्रत रखने वाली महिला की सास देती है।

इस सरगी में फल, सूखे मेवे, फेनिया, मिठाई, कपड़े, इत्यादि चीजें शामिल हैं। महिलाएं इसी सरगी में मिले पकवान को ग्रहण करके अपना निर्जला व्रत शुरू करती हैं। सरगी लेने की रस्म ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है। जानिए 2023 में करवा चौथ की सरगी लेने का समय क्या रहेगा

करवा चौथ व्रत के दिन सरगी सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में यानि 4 से 5 बजे के बीच ली जाती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार साल 2023 में सरगी लेने का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

करवा चौथ व्रत के दिन सरगी सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में यानि 4 से 5 बजे के बीच ली जाती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार साल 2023 में सरगी लेने का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

  • दूध और फेनी
  • नारियल पानी
  • सरगी में फल जरूर खाएं
  • फल और मेवे
  • बिना दूध की सेवइयां
  • तिल का पराठा
  • नारियल की बर्फी
  • सरगी के जरिए सास अपनी बहू को सुहाग का सामान, फल, मिठाई, सूखे मेवे देकर सुखी वैवाहिक जीवन और अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देती है। सरगी की थाल में सोलह श्रृंगार की सामग्री के साथ, ड्रायफ्रूट्स, फल और मिठाई आदि चीजें भी शामिल होती हैं। सरगी में मिले व्यंजन को ही बहू ग्रहण कर इस व्रत का आरंभ करती हैं। अगर सास न हो तो ये रस्म जेठानी भी निभा सकती है।