रायबरेली- नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार की शाम गोकना गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्वच्छता का लिया जायजा,,,,

रायबरेली- नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार की शाम गोकना गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्वच्छता का लिया जायजा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार- रायबरेली-हरित अभिकरण (एनजीटी) एवं जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार की शाम गोकना गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, प्रदूषण का जायजा लिया। गंगा समिति के जिला संयोजक जीतेंद्र द्विवेदी को आवश्यक निर्देश दिए।
     जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय हरित अभिकरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा शनिवार की शाम स्वप्निल कुमार, संजय कुमार समेत टीम के साथ गोकना गंगा घाट पहुंचे। जहां गंगा स्वच्छता से लेकर चिताएं जलने पर होने वाले प्रदूषण, घाट की साफ सफाई के साथ पर्यावरण संरक्षण को घाट के आसपास पौध रोपण के लिए गंगा विचार मंच के जिला संयोजक जीतेंद्र द्विवेदी से कहा। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पर पक्का या फिर विद्युत सौदाहगृह ना होने से लोगों में समस्याएं हो रही है। साथ ही गंगा तट पर गंदगी, कूरे कचरे के ढेर लगे होने से नमामि गंगे योजना को पलीता लग रहा है। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए घाट की नियमित तौर पर सफाई होनी चाहिए। घाट का निरीक्षण कर वापस लौट गए। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, एचएन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।