रायबरेली-गोकना घाट में एक दंबग ने पल्सर बाइक में लगाई आग, बाइक जलकर हुई राख

रायबरेली-गोकना घाट में एक दंबग ने पल्सर बाइक में लगाई आग, बाइक जलकर हुई राख

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकना घाट में एक पल्सर बाइक में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाइक मालिक ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अपने पड़ोसी उत्तम द्विवेदी पर पेट्रोल छिड़ककर बाइक जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब 11 बजे उनके पड़ोसी उत्तम द्विवेदी, जो नशे में धुत थे, ने उनकी पल्सर बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। ज्ञानेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तम ने उनके पिता पर भी पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया था। पीड़ित पक्ष के अनुसार, जब आरोपी ने उनके पिता को पकड़ने की कोशिश की, तो पिता ने उसे धक्का देकर घर के अंदर चले गए। इसके बाद आरोपी ने बाहर खड़ी पल्सर बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले पर कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।